Breaking News

जिला अस्पताल में निशुल्क हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन

Swaranjalinews.com

विवेकानंद पाण्डेय

*कोरिया, 17 दिसंबर 2024* सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) के तहत आज जिला अस्पताल परिसर में निशुल्क हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी/सिविल सर्जन डॉ. आयुष जायसवाल के मार्गदर्शन में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य श्रीमती वंदना राजवाड़े और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सौभाग्यवती खुसरो द्वारा दीप प्रज्वलन और छत्तीसगढ़ महतारी एवं सरस्वती जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इसकी सराहना की।

शिविर में 0 से 18 वर्ष के चिन्हांकित बच्चों का निशुल्क हृदय रोग जांच एवं ईको परीक्षण किया गया। रायपुर से आए विशेषज्ञ डॉक्टर अनूप सिंह (कार्डियोलॉजिस्ट) और डॉ. निखिल ने बच्चों का स्क्रीनिंग, ईको और परामर्श किया।

यदि किसी बच्चे में हृदय संबंधी समस्या पाई जाती है, तो उसका निशुल्क इलाज श्री सत्य सांई संजीवनी हॉस्पिटल, नया रायपुर में किया जाएगा।

शिविर में अब-तक 60 बच्चों का पंजीयन हुआ, जिनमें से 49 बच्चों की जांच पूरी हो चुकी है। इनमें 23 बच्चों में हृदय रोग के लक्षण पाए गए हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आयुष जायसवाल ने शिविर की जानकारी देते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से बच्चों के गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं की समय पर पहचान होती है और बेहतर उपचार सुनिश्चित किया जाता है।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. अशरफ अंसारी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी अधिकारियों और स्वास्थ्य टीम का आभार व्यक्त किया।

शिविर को सफल बनाने में डॉ. अभय (नोडल अधिकारी), डॉ. अभिषेक गढ़ेवाल, टीबी विभाग के जिला समन्वयक श्री शिशिर जायसवाल, अस्पताल सलाहकार प्रियंका कुरील, उप जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी सरोजनी राय, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं आरबीएसके टीम का विशेष योगदान रहा।

About Vivekanand Pandey

Check Also

*चिरमिरी में विचरण कर रही बाघिन को ट्रैंक्विलाइज़ कर अचानकमार टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया*

Swaranjalinews.comविवेकानंद पांडेय कोरिया 16 दिसंबर 2024। चिरमिरी वन परिक्षेत्र में पिछले कई दिनों से विचरण …