Breaking News

सरगुजा पुलिस की बड़ी सफलता: सुने मकान में चोरी के मामले में 4.5 लाख के मशरुका के साथ रायपुर से दो शातिर आरोपी गिरफ्तार

Swaranjalinews.com

सरगुजा पुलिस की बड़ी सफलता: सुने मकान में चोरी के मामले में 4.5 लाख के मशरुका के साथ रायपुर से दो शातिर आरोपी गिरफ्तार

लखनपुर, सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सुने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के जेवर, नगदी, मोबाइल फोन और स्कूटी समेत लगभग ₹4.5 लाख का मशरुका बरामद किया है।

घटना का विवरण

चोरी की यह घटना लखनपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक मकान में घटित हुई थी, जहां मकान मालिक की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी की थी। शिकायत मिलते ही थाना लखनपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच प्रारंभ की और तकनीकी साक्ष्यों व मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों तक पहुंच बनाई।

गिरफ्तार आरोपी

  • विष्णु साहू, पिता रामा साहू, उम्र 19 वर्ष, निवासी शंकरनगर कंचना फाटक, थाना कम्हारडीह, रायपुर
  • मनीष कुमार साहू, पिता स्व. पुनीत राम, उम्र 20 वर्ष, निवासी शंकरनगर कंचना फाटक, थाना कम्हारडीह, रायपुर

बरामद सामग्री

  • सोने-चांदी के कीमती आभूषण
  • ₹2400 नगद
  • घटना में प्रयुक्त स्कूटी
  • एक iPhone मोबाइल

बरामद संपत्ति की कुल अनुमानित कीमत लगभग ₹4.5 लाख आंकी गई है।

सख्त कार्रवाई जारी

लखनपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। पुलिस द्वारा इनके अन्य आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशानुसार ऐसे तत्वों के विरुद्ध अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस टीम को जनता की सराहना

इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से न केवल चोरी की गुत्थी सुलझी है, बल्कि क्षेत्रीय जनता में सुरक्षा और पुलिस के प्रति विश्वास भी बढ़ा है। लखनपुर थाना प्रभारी एवं पुलिस टीम की सजगता और तत्परता की सर्वत्र सराहना हो रही है।

PRINSU PANDEY
PRINSU PANDEY

 

About Vivekanand Pandey

Check Also

Swaranjalinews.comएक और दो की सिक्का की चलन हो रहा खत्म पटना कोरिया :- छोटे छोटे …

04:31