Breaking News

Swaranjalinews.com

एक और दो की सिक्का की चलन हो रहा खत्म

पटना कोरिया :- छोटे छोटे आम आदमी ज़ब बजार जाता है तो एक और दो की सिक्का बजार मेँ नहीं लिया जा रहा जिससे आम आदमी को नुकसान सहना पड़ रहा है ऐसी क़्या बजह हो गईं जो ब्यापारी सिक्का नहीं ले रहे जिससे आम आदमी को नुकसान उठाना पड़ रहा है क्योंकि दुकान पर अगर 32 रूपये की समान है तो बत्तीस के जगह 35 रूपये का समान लेना पड़ता है जबकि जिला प्रशाशन ने सिक्का की चलन को बंद करने की किसी प्रकार की आदेश नहीं दी है बल्कि सरगुजा कलेक्टर का निर्देश सिक्का लेने की हुई है यदि सरगुजा मेँ यह आदेश हुई तो कोरिया, और एम सी बी जिले मेँ भी आदेश होनी चाहिए सरगुजा कलेक्टर यह भी निर्देश जारी की है की सिक्का न लेने वाले के ऊपर राज द्रोह की कार्यवाही की बात की है यही कार्यवाही और दिशा निर्देश कोरिया एम सीबी मेँ निर्देश जारी जिला प्रशाशन को करना चाहिए जबकि बिलासपुर रायपुर सभी जगह सिक्का चल रहे जिला प्रशाशन को इस खबर के माध्यम से एक दिशा निर्देश जारी करते हुए सिक्का को चलन पर लाना चाहिए l

About Vivekanand Pandey

Check Also

एशिया का सबसे बड़ा मरीन फासिल्स पार्क, 29 करोड़ वर्ष पुराने जीवाश्म –

Swaranjalinews.comविवेकानंद पाण्डेय छत्तीसगढ़ में एक जगह ऐसी भी है जो आज से 29 करोड़ वर्ष …

13:35