फर्जी माइनिंग अफसर बनकर की 30 हजार की वसूली, अभनपुर पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार
रायपुर | 13 अप्रैल 2025 | संवाददाता – स्वरणजली
जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र में खुद को माइनिंग अधिकारी और पत्रकार बताकर 30,000 रुपये की अवैध वसूली करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पीड़ित ओमलाल यादव, निवासी घसरा (धमधा), ने थाना अभनपुर में शिकायत दर्ज कराई कि दिनांक 11 अप्रैल 2025 की रात लगभग 8 बजे, मानिकचौरी रेलवे क्रॉसिंग के पास तीन व्यक्तियों—तिलका साहू, आशीष प्रताप यादव और प्रणय साहू—ने उसकी हाईचा वाहन (CG 07 CN 7064) को रोक लिया।
आरोपियों ने खुद को माइनिंग अफसर और पत्रकार बताते हुए 4 लाख रुपये का चालान काटने की धमकी दी और इसके बदले पीड़ित और उसके साथी से फोन-पे के माध्यम से 30 हजार रुपये की अवैध वसूली कर ली।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना अभनपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 157/2025 दर्ज किया। यह मामला भारतीय न्याय संहिता की धारा 308(2), 204, 319(2), 318(4), 3(5) के तहत दर्ज किया गया है।
**गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं:**
– प्रणय साहू (21), निवासी न्यू चंगोराभाठा, रायपुर
– आशीष प्रताप यादव (26), निवासी डीडी नगर, रायपुर
– तिलका साहू (44), निवासी न्यू चंगोराभाठा, रायपुर
थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। मामले को सुलझाने में थाना अभनपुर पुलिस की सराहनीय भूमिका रही।
**– स्वरणजली न्यूज डेस्क**
—
अगर आप चाहें, तो मैं इसका HTML फॉर्मेट भी बना सकता हूँ जिससे सीधे वेबसाइट पर पब्लिश किया जा सके।