प्रदेश सह चुनाव अधिकारी बनी चंपादेवी पावले
एमसीबी।भारतीय जनता पार्टी सांसद, राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी डॉ. के. लक्ष्मण द्वारा प्रदेश अध्यक्ष किरन सिंहदेव की सहमति से छत्तीसगढ़ प्रदेश चुनाव अधिकारी और सह-चुनाव अधिकारियों के संगठन मे होने वाले निर्वाचन प्रणाली को सुदृढ़ व सफल क्रियान्वयन के लिए प्रदेश चुनाव अधिकारी और सह-चुनाव अधिकारियों की घोषणा की गई जो तत्काल प्रभावशील है जिनके निर्देशन मे प्रदेश संगठन चुनाव होना है तथा उक्त निर्वाचन अधिकारी एव सह निर्वाचन अधिकारियो द्वारा जल्द ही जिला निर्वाचन अधिकारियो की घोषणा की जाएगी जो अपने – अपने जिला मे बूथों व मंडल के चुनाव तथा जिला के संगठनात्मक निर्वाचन को मूर्त रूप देंगे। वही प्रदेश संगठन द्वारा नवीन जिला मनेन्द्रगढ़ -चिरमिरी -भरतपुर जिले से पूर्व विधायक व छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव चंपादेवी पावले को प्रदेश सह चुनाव अधिकारी बनाये जाने से कार्यकर्ताओ मे हर्ष व्याप्त है। उक्ताशय कि जानकारी भाजपा मीडिया प्रभारी संजय गुप्ता ने दी।