विवेकानंद पाण्डेय
पटना कोरिया :- अप्रैल के लगते ही आग की तरह बढ़ रही गर्मी मेँ हर इंसान अपना बचाओ के लिए छाया और प्यास बुझाने के लिए जुगत करता है परन्तु आम आदमी की मजबूरी होती है की किसी तरह पटना तहसील मेँ अपना कार्य का सम्पादन कर लेते है स्वरांजलि न्यूज़ ने खुद वंहा पहुँच कर पड़ताल की नहीं छाया दार कोई पोधा है नहीं पानी पिने की कोई ब्यवस्था है यंहा तक की रिकार्ड रूम मेँ पंखा की ब्यवस्था नहीं यदि रिकार्ड रूम मेँ फाइल निकालनी हो तो कर्मचारी पसीने से परेशान हो जाते होंगे निश्चित है की यंहा पर स्टॉफ को भी दिक्क़त का सामना करना पड़ता होगा अभी तो अप्रैल चल रहा ज़ब मई का आएगा तो गर्मी तेज हो जाएगी जिला प्रशासन को चाहिए की तहसील कार्यालय के सामने या बगल मेँ छाया का निर्माण शीघ्र करना चाहिए जिससे आम जनता को किसी भी प्रकार की मुसीबतो की सामना ना करना पड़े