विवेकानंद पांडेय
बैकुंठपुर कोरिया /जिला कोरिया अंतर्गत विकास खंड बैकुंठपुर जिला कोरिया के जनपद के ग्राम पंचायतो में सचिव पद की कमी होने की जानकारी मिल रही है
विभागीय सूची के अनुसार अब तक बैकुंठपुर विकास खंड में 88ग्राम पंचायत है 18 सचिव अतिरिक्त प्रभार में चल रहे
आपको बता दे की एक सचिव दो प्रभार के कार्यों को किस प्रकार से करता होगा यह सोचनीय और विचारणीय है जनपद में बैठे जनप्रतिनिधि अध्यक्ष शायद इस बारे में किसी भी तरह से इनके मुसीबत को समझने से दूर है ज़ब जिला में एक साथ ग्राम सभा आयोजित होती है तो उस वक़्त वह सचिव कैसे कार्य को संचालन करेंगे बहुत ही सोचनीय विषय है बैकुंठपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत की संख्या 88 है जनप्रतिनिधि और विधायक को यह विचार कर छत्तीसगढ़ शाशन या जिला प्रशाशन को मांग पत्र भेजना चाहिए
सचिव दो ग्राम पंचायत के भाग दौड़ पर कैसे कार्य का संचालन होगा एक ही दिन के ग्राम सभा पर एक सचिव कैसे कार्य को संपादन करेंगे
जिला प्रशासन कोरिया को इस बारे में विचार कर रिक्त पदों की पूर्ति के लिए उच्च स्तर पर कदम उठाना चाहिए