Breaking News

स्कूल वैन पर ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई* *22 वाहनों पर 16,000 का जुर्माना* *जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए की कड़ी कार्रवाई*

Swaranjalinews.com

विवेकानंद पाण्डेय सम्पादक

*कोरिया 6 जनवरी 2024/* कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के निर्देश पर आज जिला परिवहन अधिकारी और उनकी टीम ने स्कूल वैन में हो रही ओवरलोडिंग के खिलाफ बड़ा कदम उठाया।

परिवहन अधिकारी श्री अनिल भगत ने जानकारी दी है कि कलेक्टर के निर्देश और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह अभियान चलाया गया जिसके तहत 22 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 16,000 का जुर्माना लगाया गया। यह कार्रवाई शहर के विभिन्न क्षेत्रों में की गई, जहां ओवरलोडिंग की शिकायतें लगातार मिल रही थीं।

परिवहन अधिकारी ने बताया कि ओवरलोडिंग बच्चों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। अधिक सवारियां ले जाने से दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है, जो किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है।

श्री अनिल भगत ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कठोर दंड लगाया जाएगा। वाहन संचालकों को चेतावनी दी गई है कि वे निर्धारित क्षमता से अधिक बच्चों को वैन में न बैठाएं।

श्री भगत ने अभिभावकों से भी अपील की गई है कि वे अपने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ओवरलोडिंग वाले वाहनों में सफर न करने दें और ऐसी शिकायत मिलने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करें।

About Vivekanand Pandey

Check Also

जिला पंचायत के सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य के प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार स्थानों का आरक्षण प्रक्रिया हुआ सम्पन्न*

Swaranjalinews.comविवेकानंद पांडेय सम्पादक *एमसीबी/09 जनवरी 2025/* कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने पंचायत निर्वाचन आरक्षण जिला …