Breaking News

खनिज विभाग की कार्यवाही पैनारी में स्टोन क्रशर को किया सीलबंद*

Swaranjalinews.com

विवेकानंद पांडेय सम्पादक


*एमसीबी/06 जनवरी 2025/* कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशन में आज विगत 03 जनवरी 2025 को खनिज एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा ग्राम पैनारी तहसील खड़गवां स्थित खसरा क्रमांक 1067 रकबा 0.40 हेक्टेयर क्षेत्र में श्री गजरूप सिंह पिता रामसिंग निवासी पैनारी के पक्ष में स्वीकृत खनिज साधारण पत्थर खदान का जांच किया गया। जिसमें उत्खनीपट्टाधारी के द्वारा पट्टा क्षेत्र से लगे बड़े झाड़ के जमीन खसरा क्रमांक 1080 में अवैध खनन किया जाना पाया गया और इसके साथ ही साथ खदान को दर्शाने वाली सीमा स्तंभ भी नहीं लगा पाया गया।

उत्खनन योजना अनुसार खनन किया जाना नहीं पाया गया, आवक जावक रजिस्टर एवं अभिवहन पास नहीं पाया गया। साथ ही पर्यावरणीय नियमों का भी पालन नहीं किया गया है। जिससे मौके पर ही खदान क्षेत्र के भीतर स्थापित क्रशर मशीन को छत्तीसगढ़ खनिज (खनन, परिवहन तथा भंडारण ) नियम 2009 के तहत कार्यवाही किया जाकर आगामी आदेश पर्यंत सील बंद किया गया है एवं खदान के शर्तों के उल्लंघन के तहत भी कार्यवही की गई है। ऐसी कार्यवाही जिले में निरंतर जारी रहेगी।

 

About Vivekanand Pandey

Check Also

जिला पंचायत के सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य के प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार स्थानों का आरक्षण प्रक्रिया हुआ सम्पन्न*

Swaranjalinews.comविवेकानंद पांडेय सम्पादक *एमसीबी/09 जनवरी 2025/* कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने पंचायत निर्वाचन आरक्षण जिला …