विवेकानंद पाण्डेय सम्पादक
*एमसीबी/09 जनवरी 2025/* आज विकासखंड भरतपुर में लखपति दीदी योजना के तहत कृषि और गैर कृषि आधारित आजीविका गतिविधियों के प्रभावी क्रियान्वयन और विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ देने के लिए एक अभिसरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में कई प्रमुख विभागों जैसे कृषि विभाग, उद्यान विभाग, श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, सृजन संस्था, और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के विकासखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने कार्य शाला में मौजूद कैडरों को अपने-अपने विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी, ताकि लाभार्थियों को इन योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके और उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके