*➡️पटना के सार्वजनिक स्थानों में छुपकर खेल रहे थे जुआ, कोरिया पुलिस ने दबिश देकर तीन अलग-अलग प्रकरणों में हिरासत में लिए 10 जुआरी*
PRINSU PANDEY-
*➡️कोरिया पुलिस की जुआं-सट्टा पर लगातार कार्यवाही जारी*
अपराध क्रमांक :- 285/2024
आरोपीगण का नाम :-
1. मोती लाल केवट पिता कन्हैयालाल केवट उम्र 38 वर्ष साकिन कोचिला,
2. बाबूलाल पिता स्व0 जगर नाथ केवट उम्र 51 वर्ष साकिन कोचिला,
3. भानु कुर्रे पिता बसंत कुर्रे 20 वर्ष साकिन अमहर ,
4. अरविंद कुर्रे पिता अर्जुन कुरे उम्र 28 वर्ष साकिन अमहर सभी थाना पटना ,
जप्त सामग्री :- 3100 रूपये नगदी रकम
अपराध क्रमांक :- 286/2024
आरोपीगण का नाम :-
1. मुकेश कुर्रे पिता जय प्रकाश कुर्रे उम्र 24 वर्ष साकिन अमहर ,
2. शिव प्रसाद केवट पिता देवधारी प्रसाद उम्र 35 वर्ष साकिन छिंदिया,
3. ठाकुर कुर्रे पिता रमेश कुर्रे उम्र 26 वर्ष साकिन अमहर,
4. रविन्द्र सिंह गोंड पिता शिवब्रत सिंह उम्र 28 वर्ष साकिन छिंदीया,
जप्त सामग्री :- 3300 रूपये नगदी रकम ।
अपराध क्रमांक :- 287/2024
आरोपीगण का नाम :-
1. ध्रुवेश कुमार कुशवाहा पिता ओमप्रकाश उम्र 36 वर्ष साकिन कोचीला ,
2. मनोहर राजवाड़े पिता शिव प्रसाद राजवाड़े उम्र 30 वर्ष साकिन तेलाई कछार बिश्रामपुर जिला सूरजपुर
जप्त सामग्री :- 2950 रूपये नगदी रकम।
धारा – 3(2) छ.ग.जुआ अधिनियम 2022
पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा जिले में संचालित अवैध कारोबार पर अंकुश लगाकर लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिणाम स्वरुप थाना पटना में मुखबीर सूचना पर सार्वजनिक स्थानों मे छुपकर अवैध रूप से जुआरियों को जुआ खेलते हुए कोरिया पुलिस ने पकड़ा है।
दिनांक 22 अक्टूबर 2024 की रात्रि गश्त के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि पटना के सार्वजनिक स्थान ग्राम अमहर, तिराहा के पास अलग अलग जगहों पर एवं छिंदिया स्कूल के पीछे में कुछ लोग बैठ कर जुआ खेल रहें है, जिसकी सूचना पर तत्काल मुखबीर के बताए गए उपरोक्त स्थानो पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया। जहां तीन अलग – अलग स्थानों में मौके पर जाकर क्रमशः 04, 04 एवं 02 कुल 10 जुआरियों द्वारा रूपये पैसा लगाकर हार-जीत का दांव जुआ खेला जा रहा था।
इसके फलस्वरूप मुखबीर के बताये स्थान पर कोरिया पुलिस द्वारा घेराबंदी कर 04 जुआरी जिसके पास से 3100 रूपये नगदी रकम, दूसरे प्रकरण में 04 जुआरी जिसके पास से 3300 रूपये नगदी रकम तथा तीसरे प्रकरण मे 02 जुआरी जिसके पास से 2950 रूपये नगदी रकम कुल 9350/- रूपये पकड़कर सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 03(2) जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही कर थाना पटना में अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है।