रायपुर :- स्वर्गीय कीर्ति भूषण पांडेय ब्राह्मण समाज के लिए अनेक रचनात्मक कार्य किये जो हमारे लिए बहुत ही प्रेरणा स्रोत्र स्व. कीर्ति भूषण पांडेय जी अपने कार्यकाल में देश विदेश में समाज का झंडा गाड़ आये और बड़े-बड़े महानगरों में दिल्ली राजस्थान अमेरिका कोलकाता बिहार लखनऊ सरगुजा उत्तरांचल उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश गुजरात जैसे जगह पर समाज के लिए रचनात्मक कार्य किये स्व. कीर्ति भूषण पांडे जी ने समाज के हित के लड़ाई के लिए हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक सफर किये।
आज सभी ब्राह्मण समाज के सदस्यों के घर में सन्नाटा छा गया,वह अपनी कुशल नेतृत्व की वजह से हम सभी के दिलों पर याद रहेंगे
उनका एक कथन था–
खून नहीं वह पानी है वह बेकार जवानी है जो अपने देश धर्म का काम ना आए वह बेकार जवानी है –
युवालोगों को प्रेरणा देते रहते थे देश धर्म की सेवा के लिए-
ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय महासंघ के पंडित दीपक चौबे जी (केंद्रीय सचिव), विवेकानंद पांडे जी((राष्ट्रीय महासचिव)पंडित हिमांशु कृष्ण शास्त्री(प्रदेश सचिव)
ध्रुव नारायण शुक्ला, पंडित अनिल तिवारी रामकिंकर पांडे प्रदेश अध्यक्ष पंडित कमलनारायण तिवारी जी महामंडलेश्वर श्री सिद्ध बाबा जी, इंजीनियर अशोक शर्मा, शुशीला पाण्डेय, विभा तिवारी, डॉ संध्या रानीशुक्ला,प्रीति शुक्ला भारती शर्मा विजयलक्ष्मी तिवारी कमांडेड मधुसूदन पुरोहित जी इंजीनियर सोमेश पांडे जी योगेश पांडे राजेश पांडेय संजय पांडे पंडित ओमप्रकाश तिवारी अनिल तिवारी अमितेश मिश्रा मनीष सहित लाखों लोगो ने
भावभिनी विनम्र श्रद्धांजलि सुमनअर्पित किए
श्रद्धावनत समस्त
ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय महासंघ परिवार
भारत